40 दिव्यांगों को हुआ ट्राइसाइकिल का वितरण

संतकबीरनगर ।दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत दिनांक रविवार को विकास भवन स्थित डीपीआरसी भवन में सदर विधायक खलीलाबाद अंकुर राज त्रिपाठी , सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार , जिला विकास अधिकारी सुरेश केसरवानी, जिला दिव्यांग्जन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती प्रियंका यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार की उपस्थिति में 40 दिव्यागजनों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया. ट्राइसाइकिल मिलते ही दिव्यांगोजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे. माननीय विधायक अंकुर राज त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे दिव्यांग पेंशन , दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार , दिव्यांग दुकान निर्माण एवं संचालन योजना, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण आदि योजनाओं से दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने के लिए जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने कहा कि ऐसे दिव्यांग जो आवास योजना से नहीं जुड़ पाए हैं ऐसे पात्र दिव्यांगो को चिन्हित कर आवास योजना से जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर उक्त कनिष्ठ सहायक संतोष शर्मा , एकता त्रिपाठी , सावन शर्मा , गणेश , सुखराम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!