एचईसी प्रबंधन अपनी हठधर्मिता को छोड़ें और मजदूरों से वार्ता कर उनके बकाए वेतन को भुगतान करने की दिशा में सकारात्मक ठोस पहल करें नहीं तो एच्ईसी को बंद होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा सकता -विजय शंकर नायक


उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड , छत्तीसगढ़ के प्रभारी विजय शंकर नायक ने आज एचईसी के सीएमडी को ईमेल भेजकर उनसे अपील किया । इन्होंने यह भी कहा कि मजदूरों के लगातार आंदोलन से एचईसी का घाटा उत्पादन नहीं होने के कारण बढ़ता जा रहा है अनुमानत: अभी तक 300 करोड़ से अधिक का घाटा हो चुका है और अगर इसी तरह यह आंदोलन चलता रहा तो एचईसी को बंदी होने से नहीं बचाया जा सकता है ।

श्री नायक ने आगे कहा कि एचईसी के मजदूरों का करीब 2600 मजदूरों का वेतन मजदुरो का 16 माह से और अफसरो का 20 माह से अभी तक भुगतान नहीं किया गया है इसमें 1600 श्रमिक मजदूर एवं 1000 अफसर स्तर के पदाधिकारी का वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है

और लगातार आंदोलन होने से एचईसी के भविष्य में आने वाले दिनों में प्रतिकूल असर पड़ेगा जो एचईसी के हित में नहीं होगा इसलिए संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी अनुरोध करता है की एचईसी प्रबंधन अपने मजदूरों को वेतन बकाया भुगतान की दिशा में जल्द से जल्द सकारात्मक ठोस पहल कर उनके उनके बकाए वेतन का भुगतान करने का काम करें ताकि चल रहे आंदोलन को समाप्त करने एक दिशा में ठोस पहल हो
श्री नायक ने यह भी कहा कि एचईसी कर्मियों के हक और अधिकार को प्रबंधन टाल मटोल रवैया करना बंद करें और अपने मजदूरों के हक और अधिकार की अपेक्षा ना करते हुए उनके जो भी जायज मांग है उनका पूरा किया जाना चाहिए और एचईसी में कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाना चाहिए ताकि आईसीयू में भर्ती एचईसी को जीवन दान मिल सके अन्यथा इसी तरह प्रबंधन हठधार्मिता चलता रहा तो एचईसी की जान आईसीयू में ही निकल जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!