नवयुग समाचार
बहराइच
अयोध्या में नवनिर्मित प्रभु श्री राम मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आज दिनांक 21.01.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति सद्व्यवहार बनाये रखने हेतु निर्देश दिये गये, साथ ही आधुनिक वेपन्स (हथियारों) के संचालन तथा रखरखाव के बारे में भी जानकारी देते हुए दंगा नियंत्रण के बारे में जवानों को बताया कि किस तरह दंगाईयों तथा बलवाइयों को नियंत्रित किया जाएगा । साथ ही मौजूद पुलिस कर्मियों को आधुनिक हथियारों तथा दंगा रोधी यंत्र, एंटी राइट गन, टियर गैस गन को चलाने के बारे में बताया गया । जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उद्देश्य से बलवा ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया ।
इस दौरान पुलिस टीम को दंगा निरोधक / बलवा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया । पुलिस बल के कर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया व दंगाईयों से निपटने के विभिन्न तरीके सिखाये गये । अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार / लाठी चार्ज / आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले / एंटी राइट गन / रबर बुलेट गन / टीयर गैस गन / हैंड ग्रेनेड / मिर्ची बम आदि शस्त्रों को चला कर पूर्वाभ्यास किया गया । साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास कराकर फारेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन आदि से अवगत कराया गया । इस दौरान रिजर्व पुलिस लाइन में अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे ।