जमशेदपुर। शोभायात्रा के दौरान सीसीटीवी से रखी गई निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था का रहा पुख्ता इंतजाम।

अयोध्या में प्रभू श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहरी क्षेत्र में अलग अलग मंदिरों से निकलने वाले शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने साक्ची थाना स्थित सीसीआर से शहर भर की हरेक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखा। इस दौरान जिले के दोनों वरीय पदाधिकारी सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। साथ ही सोशल मीडिया पर कोई भी आपसी भाईचारा बिगड़ने वाले या फेक पोस्ट साझा न हों इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी गहन निगरानी रखी गयी। मौके पर उप विकास आयुक्त, सिटी एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डीसीएलआर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *