उरई (जालौन)।आज सोमवार को आयोध्या भगवान राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में नगर पालिका परिषद की ओर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है तथा बिजली रंगीन रोशनी से जगमाया गया तो वहीं शहर के छोटे बड़े मंदिरों को भक्तगणों द्वारा सुन्दर ढ़ंग से सजाया गया तो वहीं भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुबह से मंदिरों में भजन-पूजन, रामायण पाठ और कीर्तन देर रात तक निरंतर चलता रहा।इसके साथ शहर के कई स्थानों पर भक्तगणों द्वारा भंडारे का आयोजन सुबह से ही किया गया।इस दौरान शहर के शहीद भगतसिंह चौराहा स्थित नगर पालिका परिषद उरई की अध्यक्षा श्रीमती गिरजा देवी के प्रतिनिधि एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी सेठ जलील मंसूरी बम्बई वाले, मोतीलाल चमार सहित दर्जनों लोगों निकलने वाले राहगीरों को चाय एवं चने का नस्ता करवाया।आज के दिन राम के भक्तों ने मंदिरों एवं घरों दीपक जलाकर दीपावली की तरह महोत्सव मनाकर लोगों को प्रसाद के रूप मिष्ठान वितरण कर गगनभेदी जयश्रीराम का उदघोष किया।