राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपा
उरई(जालौन)। राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर हमले के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर मैं विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली को जिलाधिकारी जालौन स्थान उरई के माध्यम से ज्ञापन दिया यह विरोध प्रदर्शन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी एवं नीलांशु चतुर्वेदी के आवाहन
पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय एवं उपाध्यक्ष बुंदेलखंड जोनल प्रभारी संजीव दरियाबादी पूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जनपद जालौन के प्रभारी राहुल रिछारिया जी के निर्देशन में शहर कांग्रेस कमेटी उरई एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों के द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर असम प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शरमा एवं भारतीय जनता पार्टी के कुछ और भाजापा के कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी द्वारा चलाई जा रही न्याय यात्रा के काफिले पर हमला किया गया और 22 जनवरी को ईष्ट देवता श्री शंकर देव भगवान के दर्शन के लिए परमिशन के बाद भी माननीय राहुल गांधी जी को मंदिर जाने नहीं दिया गया पूरा दिन सड़क पर बैठे रहे दर्शन का इंतजार करते रहे जो निंदनीय है कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है। कलेक्ट्रेट प्रांगण में विरोध प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन माननीय जिलाधिकारी जालौन को दिया गया।
इस अवसर पर अय्यूब अंसारी, हाजी ख्वाजा बख्श मंसूरी, हजी मोहम्मद आला, राजकुमार वर्मा, अशोक द्विवेदी, चौधरी श्याम सुंदर, सिद्धार्थ दीबौलिया, शब्बीर अंसारी, कमल दोहर, माता प्रसाद सभासद वार्ड नंबर 7, जमुना दास अहिरवार, देशराज वर्मा, हीराचंद, हौसला मोहम्मद कासिम मंसूरी, वार्ड अध्यक्ष अवतार सिंह वर्मा, वार्ड अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, जिला महासचिव मुन्ना खान मंसूरी, राजेश बुधौलिया, गुलाब खान, डॉक्टर हेमंत रिछारिया, रामेंद्र राठौर, लाखन सिंह बैरागी, शब्बीर अंसारी आदि कांग्रेस जन ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।