सिलेंडर फटने के तेज धमाके से गिरी छत, दो गंभीर रूप से घायल

तेज धमाके के साथ ध्वस्त हुई मकान की दत, इलाके में फैली दहशत

मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी लोगो की मदद से घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

कानपुर नगर: अचानक घर में रखे सिलेंडर में तेज धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि जहां मकान की छत भरभरा कर गिर गयी तो वहीं तेज धमाके की आवाज और किसी आशंका के चलते पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी। सब एक-दूसरे से क्या हुआ, कहां हुआ पूंछते नजर आये। देखते ही देखते घटना स्थल पर इलाकाई लोगों की भीड लग गयी। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पुलिस सहित कई आला अधिकारी पहुंच गये। हादसे में घायल लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
सिलेंडर फटने की घटना मंगलवार को थाना बजरिया क्षेत्र के कंघी मोहाल में हुआ, जहां मोहाल बाबूजी के होटल के पास बने एक मकान में आचानक सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से इतना तेज धमाका हुआ की इलाके के लोग दहशत में आ गये तो वहीं मकान का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह घ्वस्त हो गया। इस हादसे में वहां मौजूद दो लोग मलबे में दब गये। स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस द्वारा मलबे में दबने से घायल लोगों को इलाज के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया। इलाके निवासी आरिफ ने बताया कि वह हादसे के समय पास में ही था और धमके की आवाज सुनकर वह काफी डर गया। आरिफ ने बताया कि आस-पास के लोगों का भी यही हाल था और सभी किसी अनहोनी की आशंका से सहम गये थे, बाद में कारण पता चलने पर सभी घटना स्थल पर पहुंचे और सहायता कार्य में जुट गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *