जमशेदपुर। गणतंत्र दिवस के इस पल को और यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और जमशेदपुर मीडिया टीम के बीच गोलमुरी पुलिस लाइन मैदान में दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) किशोर कौशल की कप्तानी में जिला प्रशासन पुलिस की टीम ने जमशेदपुर मीडिया टीम पर शानदार जीत दर्ज की। मैच के दौरान प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज मौजूद रहे। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस, प्रशासन और मीडिया एक दूसरे के परस्पर और सहयोगी हैं। हम सभी भागदौड़, चुनौती और तनावपूर्ण जीवनशैली से गुजरते हैं।
ऐसे में इस तरह के खेल न केवल हमारे संबंध को बेहतर करते हैं बल्कि हमारी मानसिक, शारीरिक थकान को दूर करते हुए एक नई स्फूर्ति और ऊर्जा प्रदान करते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टॉस जीत कर; जमशेदपुर मीडिया की टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए मैदान में उतरी। जिला प्रशासन पुलिस की कप्तानी कर रहे एसएसपी किशोर कौशल ने आपने धुरंधर गेंदबाजी से दो महत्वपूर्ण विकेट लेने में सफल रहे इसके बाद गेंदबाजी करने आए डीडीसी मनीष कुमार ने भी अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेने में सफल रहे। सिटी एसपी मुकेश कुमार लूनायत और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट लेने में सफल रहे। ऐसे में जमशेदपुर मीडिया टीम 10 ओवर में महज 42 रन 9 विकेट गंवा कर सिमट गई।
वहीं बल्लेबाजी करने उतरे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल और डीडीसी मनीष कुमार की नाबाद जोड़ी महज चार ओवर मे 43 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में सफल रही। एसएसपी श्री कौशल ने 16 जबकि डीडीसी श्री मनीष ने 24 रन बनाये। बताते चले की पुलिस प्रशासन कि टीम में निम्नलिखित अधिकारी शामिल हुए – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, डीडीसी मनीष कुमार, एसडीएम पियूष सिन्हा, एएसपी सुमित कुमार अग्रवाल, सार्जेंट मेजर धर्मेंद्र कुमार राम, विवेक कुमार, एसआई मृणाल कुमार, विमल अक्का, तरुण कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार। वहीं जमशेदपुर मीडिया टीम से चन्दन कुमार, श्याम झा, जितेंद्र शर्मा, अश्विनी श्रीवास्तव, मनप्रीत सिंह, काली चरण, राहुल सिंह तोमर, प्रशांत सिंह राजपूत, कुलदीप चौधरी, अभिषेक सिन्हा व आकाश कुमार शामिल थे। उपरोक्त खेल के दौरान प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के महासचिव विकास कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सुमित झा, सह सचिव अमित तिवारी, कोषाध्यक्ष मनमन पांडेय व अन्य सदस्यों की मौजूदगी रही।