जमशेदपुर : श्री त्रिकालदर्शी सेवा समिति द्वारा आगामी 5 फरवरी से 9 फरवरी तक होने वाले शिव महापुराण कथा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बताते चलें कि अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले डोभो में निर्धारित कार्यक्रम में महा पुराण कथा वाचन करेंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पंडाल की तैयारी जोरों पर है। लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
संस्था के अध्यक्ष रंजीत वर्मा, संगीता वर्मा, बिजेंद्र सिंह, शुशांत शेखर, विनोद गुप्ता, चिंटू सिंह राजपूत, जय कुमार पारीक, संदीप, श्रीकांत साह , उत्तम सिंह, अवधेश सिंह, आलोक गुप्ता, सुशील पांडे, नीरज तिवारी, राजू सिंह, दिनेश सिंह, किशोर कुमार मिश्र समेत अन्य लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।