लूटा हुआ ट्रक, सामान, दो तमंचे, चार खाली व चार भरे कारतूस और चार मोबाइल बरामद
एटा।थाना पिलुआ पुलिस व इंटैलिजेंस विंग टीम की संयुक्त कार्रवाई में सुन्ना नहर के पास से ट्रक लूट की घटना का 4 घंटे के अंदर सफल अनावरण कर दो शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लूटा गया ट्रक मय सामान व घटना में प्रयुक्त ट्रक बरामद किया।
थाना पिलुआ पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पिलुआ क्षेत्रान्तर्गत सुन्ना नहर के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा एक ट्रक लूट लिया गया है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस व इंटैलिजेंस टीम द्वारा ट्रक की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वृहद चैकिंग एवं कॉम्बिंग अभियान चलाया गया जिसमें ग्राम गोकुलपुर के जंगलों में तीन अभियुक्त लूटे गए ट्रक में से सामान उतार कर दूसरे ट्रक में लोड कर रहे थे।
पुलिस टीम को आते देख तीनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम के ऊपर फायर किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो अभियुक्त विपन कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी काजी खेड़ा थाना मारहरा व अनिल पुत्र विशेष यादव निवासी बड़ेरा थाना कोतवाली देहात के पैर में गोली लगने से घायल हो गये जिनको मौके से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। तीसरा अभियुक्त परविन्द्र उर्फ बीपी पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नंगला बेल थाना पिलुआ भागने में सफल रहा।
जिनके कब्जे एवं मौके से लूटा हुआ ट्रक, ट्रक में भरा हुआ नेस्ले कम्पनी का सामान व घटना में प्रयुक्त ट्रक कीमत करीब एक करोड़ 13 लाख रुपए, दो अवैध तमंचे, चार खाली खोखा व चार भरे कारतूस और चार मोबाइल बरामद हुए हैं। घटना के अनावरण तथा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष पिलुआ दिनेश सिंह मय टीम, प्रभारी इंटेलिजेंस विंग अंकुश कुमार मय टीम मौजूद रहे। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश