पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा वांछित व वारन्टी अपराधियो के गिरफ्तारी के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाँ पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 30.01.2024 को थाना क्षेत्र से 06 नफर वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
अभियुक्तागण का नाम पताः-
1- लालजी पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम महेशपुर थाना मोतीपुर बहराइच
2- सियाराम पुत्र मिश्रीलाल निवासी गौड़ियाना थाना मोतीपुर बहराइच
3 – घनश्याम पुत्र बहाऊ निवासी राजापुर ग्रन्ट दा0 महेशपुर थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
4- सोनेलाल पुत्र मालती प्रसाद निवासी चिरैया दौलतपुर थाना मोतीपुर बहराइच
5- विश्राम पुत्र गोबरे निवासी ग्राम गुलरिया जगतापुर थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
6- रामलखन पुत्र खुशीराम निवासी चोरपुरवा गुलरिया जगतापुर थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
गिरफ्तारी टीमः
1.प्र0नि0 ददन सिंह
2.उ0नि0 जनार्दन यादव
3.हे0का0 विरेन्द्र प्रताप
4.का0 अनूप ओझा