राशन मॉडल शॉप आबादी क्षेत्र के समीप बनाई जाये, सौपा ज्ञापन

अलीगंज। राशन मॉडल शॉप आबादी क्षेत्र के समीप बनवाये को लेकर मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सोपा है जिसमें राशन मॉडल शॉप आबादी क्षेत्र के समीप ग्राम सभा की किसी अन्य भूमि पर बनवाए जाने के लिए मांग की है।

विकासखंड अलीगंज के ग्राम पंचायत फर्दपुरा पोस्ट दहेलिया पूठ, विकासखण्ड- अलीगंज में राशन की मॉडल शॉप बनायी जा रही है, जो शासनादेश के अनुसार गांव की आबादी के समीप होनी चाहिये। परन्तु ग्राम प्रधान द्वारा मॉडल शॉप आबादी क्षेत्र से लगभग दो किमी दूर बनवायी जा रही है जहां से राशन ले जाने का कोई ठीक रास्ता भी नही है, तथा सुरक्षा की दृष्टि से भी ठीक नहीं है। उक्त जगह पर राशन रखने से कभी भी कोई भी चोर या शराबी ताला तोडकर राशन निकालकर ले जा सकता है । क्योकि वह स्थान ग्राम पंचायत के खेतों की सीमा पर है। जिसके साथ-साथ महिलाओं एवं वृद्धजनों को भी काफी दूर जाकर राशन लाने में असुविधा होगी। जिसकी शिकायत ग्रामीण वालों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से की है लेकिन कोई भी कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं लाई गई है। ज्ञापन देने वालों में रणवीर, नरसी, बीना, रीता देवी, बालवीर, अनुराग, भजनलाल बाबूराम नंदलाल अवधेश रूप धर्मेंद्र सिंह प्रतिभा कुंवर पाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *