नवयुग समाचार
चौबेपुर: थाना क्षेत्र के बैदानी गांव में बालाजी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बागेश्वर धाम से पहुंचे। धीरेंद्र शास्त्री,दर्शन हेतु उमड़ा जन सैलाब ,
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बेदानी गांव में स्तिथ नव निर्मित श्री बाला जी महाराज के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे जिनको देखने के लिए उमड़ पड़ा, कार्यक्रम में जन सैलाब देखने को मिला और सुरक्षा के मद्देनजर डी सी पी विजय डुल , ए डी सी पी आकाश पटेल के साथ आधा दर्जन थानों की फोर्स मुस्तैद रही साथ ही धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने दर्शनाभिलाषियो को संबोधित करते हुए कहा कि हनुमान जी का चित्र जेब में रखने से कोई श्री राम भक्त नही बनता बल्कि हनुमान जी का चरित्र धारण करने से श्रेष्ठ बनता है साथ ही हनुमान जी की गाथा सुनाते हुए बोले कि “पहाड़ों से जो टकराए उसे तूफान कहते है।
तूफानों से जो टकराए उसे इंसान कहते है।
इंसानों से जो टकराए उसे शैतान कहते है ।
और जो शैतानों से टकराए उसे हनुमान कहते है।”
कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ प्रवक्ता चंद्रभूषण पाठक जी महाराज, राइस मिल्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला, चौबेपुर ब्लाक प्रमुख राजेश शुक्ला बिल्हौर बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री एवं जिला उपाध्यक्ष अपना दल अमित श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे हैं ।