अलीगंज। थाना क्षेत्र के ग्राम सरौतिया में अंधे कुएं में आवारा गौवंश गिरने से मचा हड़कंप गोवंश को निकालने के लिए ग्रामीण और पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत।
विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सरोतिया में बने लगभग 30 फुट गहरे अंधे कुएं में गोवंश गिर जाने की सूचना पर गांव के लोग कुएं की तरफ दौड़ पड़े जब गांव वालों को गोवंश निकालने में कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अरुण पवार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अंधे हुए में से गोवंश को बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक अरुण पवार ने बताया सूचना पर ग्राम सरोतिया पहुंचे वहां जाकर अंधे कुएं में ग्रामीणों की मदद से गोवंश को बाहर निकल गया गोवंश पूरी तरह से सुरक्षित है।गौवंश को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश