संतकबीरनगर। सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने के लिए रविवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर पंचायत धर्मसिंहवा में सामूहिक सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सहभोज कार्यक्रम में गणमान्य लोगों ने पहुंचकर कर सामाजिक समरसता भाइचारे पर अपने विचार व्यक्त किए।आयोजक राजेश तिवारी ने बताया कि सामाजिक समरसता सहभोज का आयोजन किया गया ताकि समाज का हर वर्ग के लोग एक साथ मिलजुल कर जीवन में सरसता के साथ अपना मुकाम तय करें ।उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य समाज के हर वर्ग के लोगों से मधुर रिश्ते रखने के साथ जीवन में सुख दुख में सहभागी बनना है।सहभोज समारोह में दुर्गा राय, डॉ सर्वेश्वर पांडेय, शिवा जी शुक्ल, रामचंद्र शुक्ल, विनोद पांडेय,प्रदुम्न यादव,प्रधानाचार्य विनोद उपाध्याय, अजय प्रजापति,श्री प्रकाश श्रीवास्तव, अशोक मध्देशिया, रोहित पांडेय, राम आसरे दास, तारकेश्वर पांडेय,सहित क्षेत्र के काफी संख्या में लोग शामिल हुए।