सेवनिवृतियो एवं उनके जीवन संगिनी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के परिसर में किया गया।

जमशेदपुर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में सेवनिवृतियो के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कर्त्तव्य पर्व के अवसर पर कुछ सेवानिवृत कर्मचारियों के जीवन संगिनी भी शामिल हुई। सेवनिवृतियो को महामंत्री आर के सिंह और सलाहकार प्रवीण सिंह के द्वारा शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि आप सब बहुत ही खुशनसीब हैं आप पूरी तरह से स्वस्थ और अपना कार्यकाल पूरा कर सेवानिवृत हुए हैं वहीं यूनियन के प्रति जो आपका लगाव है यह दर्शाता है कि यूनियन आपके प्रति सजग है।

महामंत्री आर के सिंह ने कहा कि आप सब हमारे बड़े भाई समान हैं यूनियन के सभी कमेटी मेंबर कभी भी किसी तरह की आवश्यकता पड़ने पर एक आवाज के साथ आपके साथ खड़े रहेंगे। अब आप परिवार को समय दें स्वास्थ्य पर ध्यान दें और सामाजिक कार्यों में अपना समय देकर खुशहाल जीवन व्यतीत करें।

इसी आशा के साथ आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आये हुए सभी सेवनिवृतियो ने इस सम्मान समारोह को सराहा और ऐसे ही सकारात्मक काम करने का आशीर्वाद दिया। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की सूची इस प्रकार से हैं:- प्लांट 1 से हेमंत कुमार मोहन्ती, पी पी सी से विश्वनाथ, इंजन से अनवर इमाम, एक्सल से शशिभूषण कुमार सिंह और विकाश चन्द्र घोष, फाउंड्री से सुब्रत दास और जितेंद्र सिंह, कैब एंड कॉल से राजकुमार शर्मा और अवधेश कुमार लाल, गियरबॉक्स असेम्बली से आलोक बरोयी, क्यु ए से फरहाद अब्दुल हाफ़िज़, हॉस्पिटल से कन्हैयालाल शर्मा, एक्सल से मधुसूदन डे और सुधीर कुमार सिन्हा, फ्रेम फैक्टरी से के शैलेश कुमार और प्रमोद कुमार शर्मा, इंजन से गौतम दास, प्लांट 3 से उमेश प्रसाद, ध्रुव नारायण शर्मा और सुरेश प्रसाद सिंह। उपरोक्त समारोह का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!