आज दिनाँक 09.02.2024 की शाम लगभग 6:30 बजे बोधवा गांव थाना नानपारा क्षेत्र में एक व्यक्ति अमित सोनी जो गांव के चौराहे पर ही एक छोटी सी सोनार की दुकान चलाते हैं वह घर वापस लौटते समय उन पर पीछे से तीन बाइक सवारों ने चाकू से प्रहार किया तथा उनका बैग लूट के ले गए।
जिसमें ₹50000 नकद तथा कुछ सोने चांदी के आभूषण ले जाना बताया जा रहा है। पीड़ित खतरे से बाहर है। इस घटना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारी व थाना प्रभारी नानपारा मिथिलेश कुमार राय को जल्द से जल्द जांच कर सीसीटीवी फुटेज इत्यादि के माध्यम से अभियुक्तों का पता लगा गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।