अलीगंज। अलीगंज क्षेत्र में अमरौली वाईपास कायगंज मार्ग पर शाम के समय दावत खाने जा रहे वाईक सवार को कार से टक्कर मार दी टक्कर लगने से वाईक सवार अपना संतुलन खो बैठा और वाईक गिर गयी।वाईक पर चालक पत्नी व एक लड़की व दो बच्चे सवार थे।
जिसमें वाईक चालक की मौत हो गयी वही अन्य सवार घयाल हो गए।वही कार में एक सवार महिला घयाल हो गयी वही कार चालक व अन्य लोग मौके से भाग गए।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार विपिन पुत्र शीशराम निवासी ऊधम पुर थाना शमसाबाद जनपद फरुखाबाद से अपनी वाईक से अपनी पत्नी प्रेमवती व आकांक्षा पुत्री संजय निवासी इजोर कायमंगज फरुखाबाद व दो बच्चे एक वाईक पर सवार होकर अलीगंज के ग्राम अगोनापुर में दावत खाने के लिये जा रहे थे जैसे ही उनकी वाईक अलीगंज अमरौली वाईपास कायमंगज रोड पर आ पाई तभी तेज गति से आ रही अलीपुर से गंजडुडवारा जनपद कासगंज जा रही थी तभी वाईपास पर घटना घटित हो गयी।टक्कर लगते ही वाईक सवार गिर गए।
मौके पर आने जाने बाले लोग एकत्रित हो गए।घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी।पुलिस ने आनन फानन में घायलों को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया डॉक्टरों ने विपिन को मृत घोषित कर दिया अन्य घायलों को उपचार दिया गया।
वही कार में सवार एक महिला चाँद तारा भी घयाल हो गयी। परिजनों में कोहराम मच गया।अपनी रिश्तेदारी में जा दावत खाने जा रहे चिर परिचित आ गए। रंग में भंग पड़ गया।