
संतकबीरनगर।मेहदावल तहसील क्षेत्र के बौरब्यास में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ की शुरुआत की गई । इस यज्ञ का आयोजन 17 फरवरी से 23 फरवरी तक किया जाएगा। महायज्ञ में प्रतिदिन दिन में 1 बजे से कथा व्यास हेमंत तिवारी तथा रात्रि में अयोध्या धाम की रामलीला पार्टी द्वारा रामलीला का मंचन होगा जिसको लेकर कार्यक्रम संयोजक मधुर जी महाराज के नेतृत्व में शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।शोभा यात्रा गाजे बाजे के बीच हुआ चारों तरफ भक्ति के माहौल छाए रहे। जैसे जैसे समय आगे बढ़ा श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी भक्ति गीतों के बीच आगे आगे शोभायात्रा में शामिल लोग अबीर गुलाल उड़ा रहे थे तो पीछे कलश लिए महिलाएं व बालिकाएं आगे बढ़ रही थी।यज्ञ स्थल से बौरब्यास चौराहा बरईपार ग्राम सभा होते हुए गहबा नदी तट पर पहुंच कर जल भरा गया तत्पश्चात यज्ञ स्थल पर पहुंच कर वैदिक मन्त्रोंच्चारण के बीच कलश स्थापित हुआ इस दौरान काली प्रताप शुक्ला, कन्हैया पांडेय , हरिराम राय, विनोद पांडेय , रतन मिश्रा, अजय राव, विमल गौड़ , गोपाल पांडेय , विकास मौर्य सहित क्षेत्र की भारी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।