टाटानगर। साउथ ईस्टर्न रेलवे के आस्था स्पेशल ट्रेन संख्या 08019 टाटा दर्शननगर टाटा, (Tata DRG Tata) से अयोध्या नगरी रामलाला के दर्शन के लिए टाटानगर से भक्तों की पहली जत्था 19thFeb 2024 को अयोध्या दर्शन (दर्शननगर) के लिए पूरी स्वच्छता और सुरक्षा के साथ रवाना होगी। जहां एक तरफ इस यात्रा के लिए राम भक्तों में खुशी की लहर है वहीं दूसरी तरफ जिन्हें इस जत्था में शामिल होने का मौका नहीं मिला; उन्हें निराशा हाथ लगी है बहरहाल वे चाहे तो 5 मार्च की यात्रा में शामिल हो सकते हैं।
अयोध्या दर्शन यात्रा जमशेदपुर महानगर के जिला संयोजक सह कार सेवक रहे (सुबोध झा) ने नवक्रांती इंडिया न्यूज़ के विशेष संवाददाता धनंजय कुमार से बातचीत के दौरान बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक झारखंड प्रदेश को लगभग 154 ट्रेन रामलाल के दर्शन के लिए उपलब्ध कराए हैं।
उसी के तहत जमशेदपुर टाटानगर से भक्तगणों की पहली जत्था 19 फरवरी को दर्शननगर के लिए रवाना होगी। इस 22 कोच वाली ट्रेन में 20 कोच रिजर्व है उक्त ट्रेन में लगभग 1387 यात्रीगण रामलाला के दर्शन के लिए यात्रा करेंगे।
प्रति यात्री मात्र ₹1300 टिकट के लिए लिए गए हैं जिसमें आने-जाने, रहने-खाने की सारी सुविधा शामिल है। उन्होंने बताया कि ट्रेन रवानगी का समय सुबह 11:50 है परंतु प्रातः 8:30 बजे सभी भक्तगणों को प्लेटफार्म संख्या एक पर आने की अपील की गई है ताकि सभी यात्रियों (भक्तगणों) को आईडी कार्ड के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया जा सके।
प्लेटफार्म संख्या एक पर मंच का आयोजन किया गया है जहां जलपान के साथ बैठने की सुविधा उपलब्ध होगी। उक्त मंच से माननीय सांसद विद्युत बरण महतो समेत कई वरिष्ठ-कनिष्क भाजपा के अधिकारी भक्तजनों को संबोधित करेंगे। बताते चले की ट्रेन प्रमुख भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं बौगी प्रमुखों का दूरभाष संख्या तालिका में उपलब्ध है यात्रीगण अपनी सुविधा-असुविधा को उक्त प्रमुखों के बीच साझा कर सकते हैं।
संयोजक सुबोध झा ने बताया कि दिनांक 16 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय साकची में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर अयोध्या धाम दर्शन को लेकर एक बैठक किया गया था जिसका संचालन मनजीत सिंह जिला भाजपा मंत्री के द्वारा किया गया था जिसमें कहा गया कि राम भक्त चाहे तो अपने साथ चादर कंबल ले सकते हैं।
श्री झा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अयोध्या धाम दर्शन यात्रा के प्रदेश संयोजक पवन गुप्ता के आदेशानुसार अत्यंत निर्धन परिवार से आने वाले राम भक्त जो 1300 रुपए शुल्क नहीं दे सकते हैं वैसे मात्र 7 राम भक्तो को निःशुल्क पास के माध्यम से अयोध्या दर्शन यात्रा करना है।
बैठक में विशेष सूचना जारी कर उन्होंने बताया कि पुण: 5 मार्च को टाटानगर से जाने वाली आस्था ट्रेन का रजिस्ट्रेशन दिन के 11:00 से 23 फरवरी को भाजपा जिला कार्यालय में किया जाएगा जो भी राम भक्त अयोध्या दर्शन यात्रा करना चाहते हैं; ₹1300 शुल्क और आधार कार्ड मोबाइल नंबर लेकर कार्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन करा ले। उपरोक्त बैठक में बोगी प्रमुख सर्वश्री सुबोध झा, मनजीत सिंह अमरेंद्र पासवान, कुसुम पूर्ति, संजीत चौरसिया, मुद्रता सिंह, विनोद सिंह, राकेश कुमार लोधी, मंटू चरण दत्त, मनोज राम, सुजीत एम्बेसडर, विनोद राय, निरंजन रजक, सुशील पांडे, सूरज कुमार सिंह, कन्हैयालाल सावा, हलदर दास, नवीन शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद राय, विकास चंद्र आदि उपस्थित थे।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।