जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के दृष्टिगत जनपद मे चल रही परीक्षा के परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा तथा ड्यूटी पर लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।

आज दिनाँक 17.02.2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 का प्रथम चरण परीक्षा आयोजित किया जा रहा है उक्त परीक्षा हेतु जनपद बहराइच मे कुल 14 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है । जिलाधिकारी बहराइच श्रीमती मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा निम्न परीक्षा केन्द्र महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भगवानदिन गांधी इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, किसान डिग्री कालेज, महात्मा बुद्ध विद्यापीठ निरीक्षण किया गया ।

महोदय द्वारा केन्द्र पर ड्यूटी पर लगे अधिकारी/ कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि परीक्षा हेतु आने वाले परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग कर परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश दिया जाये परीक्षार्थी के पास किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु न हो उसका विशेष दिया जाये ताकि केन्द्रों मे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो सके ।

महोदय द्वारा समस्त केन्द्रों पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों के मानटिरिंग रुम को चेक कर यह सुनिश्चित किया गया परीक्षा केन्द्रों के परिसर मे बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर भी निगरानी की जाये जिससे परीक्षा मे किसी भी प्रकार का व्यवधान न उत्तपन्न हो सके और परीक्षा को निष्पक्ष, सकुशल सम्पन्न कराया जा सके ताकि जनपद मे शान्ति व्यवस्था सुचारु रुप से बनी रहे ।

महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि भर्ती बोर्ड के निर्धारित मानकों एंव अपेक्षाओं के तहत परीक्षा से सम्बन्धित समस्त प्रक्रिया हेतु जो समयावधि निर्धारित की गयी है उक्त निर्धारित समय पर परीक्षा प्रारम्भ कर समस्त प्रक्रिया पूर्ण किया जाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *