जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी स्थित न्यू मार्केट हनुमान मंदिर में बुधवार की शाम वर्चस्व को लेकर खूब हंगामा हुआ। शोर शराबा एवं हंगामे के बीच मंदिर कमेटी की आपात बैठक आयोजित की गई। जिसमें विवाद समाप्त करने एवं मंदिर परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से धार्मिक आयोजन निरंतर जारी रखने के लिए विवाद का कारण बने आरोपित पुजारी कृष्णा दुबे को मंदिर के धार्मिक कार्यों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया।
आरोप है कि पुजारी व्यवहार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी , पुजारी अपना वर्चस्व जमाना चाह रहे थे फलस्वरूप स्थानीय लोग व कमेटी के लोग खफा थे।
बैठक में सर्वसम्मति से चंद्रकेत तिवारी एवं शुभेंद्र शास्त्री को धार्मिक कार्यों के नियमित संपादन जैसे पूजा – पाठ आदि के लिए मनोनीत किया गया।
बैठक में मंदिर स्थापना काल के सदस्य स्थापना चिन्ना राव , श्रीमती मंजू सिंह, सुदिप्तो कर्माकर, आशीष शरण , बीरबल शर्मा , अजय कुमार , प्रदीप गुप्ता, राज किशोर , कमल कुमार रंजन , एचके साहु , के आनंद राव , डॉ अरुण सिंह , मनोज सिंह , अजीत केशरी , आर एल ठाकुर , मुन्ना थापा , कृष्णा साहु , आरपी उपाध्याय, सुशील कुमार , बीके गुप्ता , चंदन तिवारी , अजय कुमार सिंह , रामनंदन यादव , रोहित कुमार , विवेक पाल सोनू , मोनू , संतोष यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।