विद्यार्थी परिषद ने समय माता मंदिर परिसर में चलाया सफाई अभियान

संतकबीरनगर। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनपद ईकाई के कार्यकर्ताओं ने समय माता मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया।इस मौके पर प्रांतीय विकासार्थ विद्यार्थी संयोजक निखिल गुप्ता ने कहा कि अभाविप देश समाज एवं छात्र हितों के लिए कार्य करने वाला देश और दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। आज अभाविप ने समाज के विभिन्न क्षेत्रो में ऐसे मानदंड स्थापित किया है जो समाज के लिए अनुकरणीय है। विकासार्थ विद्यार्थी गतिविधि द्वारा अभाविप जल,जंगल,जमीन, जानवर एवम जन के लिए निरंतर गतिमान है। तहसील प्रवास के परिसर चलो अभियान के क्रम में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता परिसरों में जाकर विद्यार्थियों से सम्पर्क कर रहे है तथा उन्हें भारी संख्या में परिसरों में आकर अध्ययन करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय एकात्मकता के लिए अभाविप के विचार हमेशा से रचनात्मक रहे है। परिसर चलो अभियान के माध्यम से परिसरों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़े और आनन्द मय सार्थक छात्र जीवन परिसर की संकल्पना पूर्ण हो सके इसके लिए वर्ष भर अभाविप कार्यक्रम करेगी। अभाविप शैक्षिक परिवार की संकल्पना के साथ निरंतर गतिमान है। शैक्षिक परिसरों में अधिक से अधिक विद्यार्थी आकर अध्ययन करें इसके निमित्त अभाविप परिसर चलो अभियान चला रहा है। शिक्षा के बदलते परिदृश्य में परिसरों में नियमित अध्ययन बहुत आवश्यक है। जिला संगठन मंत्री आलोक मिश्रा ने बताया कि 25 फरवरी से 28 फरवरी तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तहसील प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है इसी के अंतर्गत अभाविप के कार्यकर्ता सामाजिक गतिविधि के साथ विद्यार्थियों को विद्यालय परिसरों में जाकर संपर्क कर रहे हैं तथा भारी संख्या में परिसरों में आकर अध्ययन करने हेतु जागरूक कर रहे है। इस अवसर पर कृपाचार्य पाण्डेय, आनन्द प्रजापति, प्राची सिंह, सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *