सीआरपीएफ जवान के शव से लिपटकर रोने लगे पत्नी और बच्चे
अलीगंज। मंगलवार को सीआरपीएफ जवान वीरपाल का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ जवान के घर सोहन नगर टपुआ अलीगंज क़स्बा पहुंचा। सीआरपीएफ जवान वीरपाल का पार्थिव शरीर पहुंचते ही उनकी पत्नी और बच्चे दहाड़े मारकर रोने लगे। उनका करुण क्रंदन देख लोगो की आँखे भर आई। वीरपाल की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। अपने पिता के अंतिम दर्शन कर वीरपाल के बच्चे भी फूट फूट कर रोने लगे।जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ मे 05 बटालियन पोस्टिंग दिल्ली में तैनात वीरपाल सिंह पुत्र जहार सिंह कुछ दिवस से बीमार चल रहे थे जिनके उपचार हेतु बालाजी हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती करायें गयें। उपचार के दौरान सीआरपीएफ जवान वीरपाल सिंह का निधन हो गया जिसकी सूचना सीआरपीएफ के जवानों ने उनके परिवारीजनों को दी। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। जवान के प्रतिक शरीर को झंडे में लपेटकर उनके पैतृक गांव सोहनपुर टपुआ अलीगंज लाया गया।सीआरपीफ जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ा जन सैलाबसीआरपीएफ जवान वीरपाल के शव आने की सूचना मिलते ही अलीगंज क़स्बा और आस पास के गांव के लोगों की भीड़ जवान के घर पहुंची गयी। इस दौरान सीआरपीएफ के जवान अपने साथ जवान वीरपाल का पार्थिव शरीर लेकर उनके घर पहुंचे। बड़ी संख्या में लोगो का हुजूम भी सीआरपीएफ जवान वीरपाल की अंतिम यात्रा में शामिल था। लोगों ने नम आंखो से सीआरपीएफ जवान वीरपाल को श्रद्धांजलि दी।पैतृक गांव में जवान को दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर
मृतक जवान वीरपाल को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव सोहन नगर टपुआ अलीगंज मे सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी। वही जवान वीरपाल की पत्नी शीला देवी को सीआरपीएफ इंस्पेक्टर सनोज कुमार द्वारा 50 हजार रूपये की धनराशि दी गई।
क्षेत्राधिकार अलीगंज सुधांशु शेखर व उप निरीक्षक अश्विनी कुमार ने सलामी दी। उक्त मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधपाल सिंह, लोकसभा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य, भाजपा नेता रणजीत यादव, करण सिंह यादव, सपा विधानसभा अध्यक्ष सुभाष शाक्य सहित अन्य को गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि दी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश