बहराइच
पुलिस अधीक्षक, श्रीमती वृन्दा शुक्ला, जनपद बहराइच द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो व वांछित/वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक विजय कुमार मय हमराही पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 27.02.2024 को मा0 न्यायालय CJM बहराइच द्वारा जारी गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बंधित मु0सं0 82/21 धारा 60 EX. ACT एवं मुसं 6756/19 धारा 60/63 EX. ACT से सम्बन्धित वारण्टी इन्सान अली पुत्र मन्सूर अली निवासी दशहरा बाग दा0 केवलपुर थाना रूपईडीहा
जनपद बहराइच को उसके घर से माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी प्रपत्र से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया । आवश्यक कार्यवाही करने के बाद गिरफ्तारशुदा वारण्टी को पेशी हेतु संबंधित माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।
वारण्टी का नाम पता-
01. इन्सान अली पुत्र मन्सूर अली निवासी दशहरा बाग दा0 केवलपुर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
गिरफ्तार करने वाले अधि0/ कर्मचारीगण का विवरण
1. उ0नि0 विजय कुमार
2. हे0का0 अभिषेक द्विवेदी
3. आरक्षी निरुपम दूबे
थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच