अलीगंज। लोक सभा चुनाव को लेकर सभी अधिकारी चुनाव की व्यवस्था की तैयारी में जुट गए।वही सभी मतदान केन्द्रों सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाये ताकि चुनाव के समय कोई समस्या न हो सके। रविवार को उपजिलाधिकारी अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी ने तहसील सभगार में एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में आगामी लोकसभा संसदीय क्षेत्र फरुखाबाद लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की दृष्टिगत आज तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अलीगंज द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट एवं संबंधित थाना के थाना प्रभारी बीडीओ अलीगंज वबीडीओ जैथरा एवं सीओ अलीगंज के साथ बैठक संपन्न की गई इस बैठक में मतदे स्थल मतदेय स्थलों के भौतिक निरीक्षण क्रिटिकल एवं वुलनरेबल मतदान केदो पर चर्चा मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट एवं अन्य विषयों पर तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई
अवगत कराना है कि 103 विधानसभा क्षेत्र अलीगंज जो की 40 फर्रुखाबाद लोकसभा के अंतर्गत आता है में वर्तमान में 321 केंद्र एवं 395 बूथ है
जिसे 4 जोन एवं 50 सेक्टर में विभाजित किया गया है। बैठक में तहसीलदार राकेश सिंह नायव तहसीलदार अरविन्द गौतम कोतवाली प्रभारी अलीगंज अमित कुमार नयागांव रितेश ठाकुर जसरथपुर राजा का रामपुर रूपेश कुमार वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि आगामी समय में आदर्श आचार संहिता भी लगने बाली है ।बूथों से लेकर ग्रामीणों से बातचीत करना आदि सब देखना है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश