पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा थाना कोतवाली देहात का औचक निरीक्षण किया गया।

नवयुग समाचारबहराइच पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा थाना कोतवाली देहात का औचक निरीक्षण किया गया,दौरान निरीक्षण मौके पर जाकर महिला हेल्पडेस्क पर प्रार्थना पत्रों की पेंडेंसी की समीक्षा की तथा सभी प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर पर चढ़ाकर उन पर विधिवत कार्यवाही के उपरांत फीडबैक लेने के लिए थाना प्रभारी को आदेशित किया गया।साथ ही फरियादियों /आगंतुकों के लिए बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। माल मुकदमाती को क्रमवार तथा वर्षवार लगाने के लिए बताया गया और निस्तारित प्रार्थना पत्रों में फोन करके फ़ीडबैक लिया गया। मैस एक फिक्स मेनू के तहत खाना बनाने के लिए कहा गया। थाने पर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई एवं उनमें से लंबित गंभीर अपराधों में त्वरित खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक द्वारा मालखाना हवालात का निरीक्षण कर हवालात में साफ सफाई रखना और सीसीटीवी से निगरानी करने हेतु प्रभारी को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सी०सी०टी०एन०एस० कक्ष का भी निरीक्षण किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर कुछ पूर्व की महिला शिकायतकर्ताओं से फोन पर वार्ता कर पुलिस द्वारा प्रदान की गई सेवाओं से संतुष्टि के संबंध में स्वयं फीडबैक लिया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण कर परिसर में खड़े वाहनों को सुव्यवस्थित ढ़ंग लगाने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया।थाने में शौचालय का निरीक्षण किया गया शौचालय की बेहतर साफ सफाई तथा पानी की उपलब्धता के बारे में प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर की बैरकों का निरीक्षण कर उनकी बेहतर साफ-सफाई तथा सामान का उचित रख रखाव हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *