टाटा नगरी के संस्थापक व लाखों लोगों के अन्न दाता ‘टाटा साहब’ को मेरा नमन।

जमशेदपुर-लोहनगरी-टाटानगर के संस्थापक ‘जमशेदजी नसारवानजी टाटा’ की 185वीं जयंती पर आज जमशेदपुर शहर गर्वानीत हो रहा है। टाटा साहब के विशाल वृक्ष से आज लाखों लोगों को शीतलता की अनुभूति होती है। टाटा समूह एक ऐसा वृक्ष है जिसके ऑक्सीजन से आज प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाखों-करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

आज इस वृक्ष के अनेकों भिन्न-भिन्न नामों से शाखाएं है जैसे की- टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, नेल्को लिमिटेड, इंडियन होटल्स लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, टाटा एलेक्सी लिमिटेड, टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज लिमिटेड, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, टाटा कम्युनिकेशन लिमिटेड, ट्रेंट लिमिटेड, टाटा पावर कंपनी लिमिटेड, रेलिस इंडिया लिमिटेड, टाइटन कंपनी लिमिटेड, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा केमिकल्स लिमिटेड आदि; यूं कहें कि नमक से लेकर एयरलाइंस तक शाखाएं फैली हुई है।

टाटा समूह के लगभग 96 कम्पनियां 7 अलग-अलग व्यवसायिक क्षेत्रों में सक्रिय हैं। टाटा समूह 6 महाद्वीपों के 40 से भी अधिक देशों में सक्रिय है वहीं यह समूह देश-दुनिया के 140 से भी अधिक देशों को उत्पाद व सेवाएँ निर्यात करती है। इस महान जयंती के दिन जमशेदपुर शहर के तीन रातें; दिन में तब्दील हो जाता है। ऐसे उत्साहशील भविष्यदर्शी टाटा साहब के महान व्यक्तित्व के बारे में जितना भी कहा जाए कम है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पुनः एक बार नवक्रांति इंडिया न्यूज़ परिवार आपको नमन करता है।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *