उरई(जालौन)। समाजवादी पार्टी के नेता जिला सचिव उरई के मौसेरे भाई और कल्लू यादव के छोटे भाई कुलदीप कुमार यादव 28 वर्ष पुत्र काशीराम यादव टोडी वाले निवासी तिलक नगर उरई हाल मुकाम चुर्खी रोड उरई ने फसल बर्बादी के सदमे को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उधर इस दुखद घटना पर समाज- वादी पार्टी जनपद जालौन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए सपा विधानसभा उरई के अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव एवं उनके साथियों ने शोकसंवेदना ब्यक्त करते हुए कहा कि गत दिनों बारिश एवं ओलावृष्टि होने से किसान प्रदीप कुमार यादव की काफी फसल नष्ट हो गयी जिसके नुकसान का सदमा न झेल पाने की बजह से घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।उन्होंने शोक संतप्त परिवार को धैय धारण करने एवं मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।