सांसद विद्युत वरण महतो के कर कमलों द्वारा भाजपा गोविंदपुर मंडल अंतर्गत पांच स्थानों पर शिलान्यास कार्यक्रम किया गया। बताते चले की सांसद के व्यस्तता होने के कारण उनके प्रतिनिधि संजीव कुमार और जिला पार्षद कुसुम पूर्ति समेत गोविंदपुर मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से उक्त पांच स्थानों में शिलान्यास किया।
उक्त 5 स्थल – गदड़ा के टीचर्स कॉलोनी में प्लेन सीमेंट कंक्रीट (PCC) सड़क, गदरा पुराना पंचायत भवन के पास हरी मंदिर का शेड निर्माण, यशोदा नगर में वैद्यनाथ महादेव शिव मंदिर का शेड तथा पेबर्स ब्लॉक का फ्लोर निर्माण, सामुदायिक मैदान गोविंदपुर में पुस्तकालय का निर्माण तथा भोला बागान में प्लेन सीमेंट कंक्रीट (PCC) सड़क आदि के निर्माण कार्य शामिल है। बताते चले कि काफी दिनों से गोविंदपुर मंडल द्वारा उपरोक्त सभी प्रस्तावित जगहों पर पारित योजनाओं की मांग सांसद के समक्ष रखी जा रही थी परंतु तारीख पर तारीख दिया जा रहा था आज दिनांक 6 मार्च 2024 को सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि प्रस्तावित सारी योजनाएं 2 वर्ष पूर्व ही पूरी हो जाती; परंतु लगभग 2 वर्षों से सांसद निधि का उपयोग कोरोना महामारी में होने के वजह से विलंब हुआ। प्रतिनिधि श्री संजीव ने कहा सांसद महोदय ने अपने किए हुए सारे वादों को पूरा करने का कार्य कर रहे हैं।
शिलान्यास के दौरान भाजपा कार्यकर्ता समेत स्थानीय लोगों ने सांसद के प्रति प्रशंता जाहिर किये। उक्त कार्यक्रम के शिलान्यास के दौरान सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार के साथ जमशेदपुर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि अभय कुमार चौबे, गोविंदपुर मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमलेश सिंह, मंडल के उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार,
ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, मुखिया सोनिका सरदार, किसान मोर्चा के अध्यक्ष बैजू कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, मंत्री महेंद्र शाह, प्रवक्ता वीरेंद्र दुबे, महिला कार्य समिति सदस्य दुर्गावती सिंह, ओबीसी मोर्चा के कार्य समिति सदस्य अवधेश शाह, विश्वजीत, बिरजू, राजू प्रसाद, आकाश झा, धनंजय एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।