भारत निर्वाचन आयोग का संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता सूची का हो रहा प्रकाशन।
रामगांव(बहराइच) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत आज से वरिष्ठ मतदाताओ,वरिष्ठ नागरिको,सम्मानित समाज सेवको के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर स्थानीय मतदाताओं,स्थानीय नागरिकों व स्थानीय मतदाताओं के मध्य फोटो युक्त निर्वाचक नामावली का वाचन किया गया जिसमें मृतक मतदाता, शिफ्टेड मतदाता,डबल मतदाताओं, विकलांग व दृष्टिहीन मतदाताओं,स्थाई रूप से बाहर रहने वाले मतदाताओं पर विशेष विचार विमर्श किया गया।उपरोक्त के क्रम में आज लोकसभा 56 सुरक्षित सीट बहराइच के विधानसभा 284 मटेरा के बूथ संख्या 321अंधराचक पर बी एल ओ अकबाल अली व पदाभिहित अधिकारी आराधना चतुर्वेदी,भाग संख्या 322 मतदेय स्थल बढ़हिंन बाग पर बी एल ओ संगीता देवी यादव,पदाभिहित सययदुननिशा,भाग संख्या 323 फत्तेपुर पर रोली श्रीवास्तव, पदाभिहित रश्मि गुप्ता,भाग संख्या 324 काज़ी जोत पर बब्लू यादव,रूमाना कुद्दूस,पदाभिहित रंजना मौर्या, की उपस्थित में संपादक के बी एन लाइव ट्वेंटी फोर न्यूज चैनल नंद कुमार कश्यप व समाज सेवी विजय बहादुर क्षत्रिय के द्वारा प्राथमिक विद्यालय बढ़हिंनबाग व प्राथमिक विद्यालय काजी जोत मे उपस्थित जन समुदाय को फोटोयुक्त नवीन निर्वाचन नामावली को पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर दर्जनों क्षेत्रीय मतदाता उपस्थित रहें।