धर्मसिंहवा में श्री विष्णु महायज्ञ प्रारंभ, पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा

संतकबीरनगर।विष्णु महायज्ञ के आयोजन के पहले दिन रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं, तो भक्ती धुन पर झूमते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष युवक युवतियां व बच्चे जय विष्णु हर हर महादेव ,जय श्रीराम जय हनुमान आदि जयघोष के साथ आगे बढ़ रहें थे।


जिले के नगर पंचायत धर्मसिंहवा के मां काली मंदिर परिसर में सनातन धर्म प्रचार समिति द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है।जिसको लेकर कलश यात्रा निकाली गई इस दौरान आस पास के ग्रामीण क्षेत्र भक्ति के माहौल में तब्दील हो गया।कलश यात्रा सर्व प्रथम वरूण पूजन मंगलकारिणी काली मां तथा ब्राह्म पूजा के उपरांत यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई उसके उपरांत यात्रा कस्बे से होते हुए गौरी राई के मां दुर्गा मंदिर हनुमान मंदिर होते हुए श्री राम जानकी कुटी धर्मसिंहवा शिव मंदिर होते हुए गांव के हनुमान मंदिर होते हुए मां दुर्गा मंदिर तक पहुंची उसके उपरांत मनसा पोखरें में जल भरा गया।

इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां आचार्य गण ने वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ कलश स्थापित करवाया । श्री विष्णु महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि विष्णु महायज्ञ 18 मार्च तक चलेगी प्रति दिन वृंदावन धाम से आए कथा वाचक विमलेश महाराज द्वारा कथाओं का रसपान कराया जायेगा और रात्रि में अयोध्या धाम के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा 18 मार्च को भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा ।इस दौरान डॉ सर्वेश्वर पांडेय,उमेश द्विवेदी, सुरेश मोदनवाल, रामचंद्र मध्देशिया, अशोक मध्देशिया,ओंकार नाथ पांडेय, पवन जायसवाल,विपिन वर्मा, गौरी शंकर जायसवाल, प्रदुम्न यादव,गुलाब मध्देशिया, हरिश्चंद्र मोदनवाल, घनश्याम वर्मा,प्रभु दयाल दूबे, उमेश वर्मा, जवाहर पांडेय, राजेन्द्र मध्देशिया, विक्की पांडेय, ध्रुव कुमार गुप्ता, रमेश कुमार मध्देशिया, विपिन पांडेय,राम संवारे राय, चंद्र प्रकाश,विक्की पटवा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *