अलीगंज।अलीगंज के डीएवी मैदान में अलीगंज महोत्सव होली मेला का शुभारंभ किया गया। शाम को मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुजीत गुप्ता (बॉबी) साड़ी संसार ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान महोत्सव आयोजक सोनू कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि सहित डीएवी प्रबंधक प्रमोद गुप्ता, समाजसेवी सूर्यकांत गुप्ता, अरुण गुप्ता आदि का राम लाला के प्रतीक चिन्ह माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।15 अप्रैल तक चलने वाले अलीगंज महोत्सव में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए मनोरंजन के विभिन्न साधन लगाए गए हैं जिनमें बॉम्बे का मशहूर जैमनी सर्कस, आसमानी झूले, नांव की सवारी, बच्चों के झूले, ऊंट सवारी एवं रेलगाड़ी लगाई गई है।इसके साथ ही खाने-पीने के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। शुभारंभ के बाद सुजीत गुप्ता ने महोत्सव में सजी दुकानों का निरीक्षण किया और पीतल के पत्रों की खरीददारी भी की। वही लोग नुमाइश में जाकर लुत्फ़ ले रहे हैं।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश