नवयुग समाचार
बहराइच
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी व चोरी गये वाहनो की बरामदगी व चोरो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के निर्देशन में चौकी इंचार्ज बाबागंज उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा मय हमराही पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 16.03.2024 को रात्रिगस्त व बैरियर लगाकर आने जाने वाले व्यक्तियो व वाहनो की चेकिंग किया जा रहा था
कि समय 04.45 बजे प्रातः एक व्यक्ति मोटर साइकिल से आता हुआ दिखायी दिया जो पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर की जा रही चेकिंग को देख घबराकर जल्दीबाजी में मोटर साइकिल पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन वहीं पर फिसल कर गिर गया
जिस पर पुलिस द्वारा एकबारगी दबिश देकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया नाम पता पूछते हुए मो0सा0 सुपर स्प्लेन्डर रंग काला up40 x 2092 के कागजात मांगा गया तो अभियुक्त द्वारा अपना नाम राधेश्याम खटीक पुत्र जामुन खटीक उम्र करीब 31 वर्ष निवासी कमदी वार्ड न0 4 जिला बांके राष्ट्र नेपाल बताया और बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है जिसे मैंने 2019 में दीवानी कचेहरी बहराइच के उत्तरी गेट से चुराया था तब से चला रहा हूँ ।
मोटर साइकिल चोरी की होने के कारण भाग रहा था लेकिन पकड़ा गया । उपरोक्त बरामद मोटर साइकिल के संबंध में गहनता से जांच करने पर ज्ञात हुआ कि मु0अ0सं0 449/19 धारा 379 IPC थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच में पंजीकृत है । उपरोक्त चोरी की मोटर साइकिल बरामद होने के संबंध में थाना रूपईडीहा पर मु0अ0सं0 132/2024 धारा 411 भादवि दर्ज कर अभियुक्त राधेश्याम खटीक उपरोक्त को जिला न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।