निर्वाचन कंट्रोल रूम व इंटीग्रेटेड कन्ट्रो आसल व सिंगल विन्डो का डीएम व एसपी ने किया शुभारम्भ

जनसभा, रैली, जूलूस, लाउडस्पीकर, वाहन इत्यादि के लिए प्रदान की जाएगी अनुमति।


बहराइच
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार से सम्बन्धित जनसभा, रैली, जूलूस, लाउडस्पीकर, वाहन इत्यादि विभिन्न प्रकार की अनुमति प्रदान किये जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट संयुक्त कार्यालय में स्थापित सिंगल विन्डों तथा ई-डिस्ट्रिक कार्यालय में स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल तथा व्यय नियंत्रण कक्ष (निर्वाचन कन्ट्रोल रूम) का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के साथ फीता काटकर शुभारम्भ किया।

इसके उपरान्त डीएम व एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ यहां पर की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा माके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *