अलीगंज।थाना अलीगंज में बाइक से दामाद अपनी सास को छोड़ने जा रहा था तभी ब्रेकर क्रॉस करते समय पीछे बैठी सास गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सिकंदरपुर वैश्य के नगला आदिल निवासी शाहिद खान अपनी सास थाना नवाबगंज फर्रुखाबाद के गनीपुर निवासी रुखसाना पत्नी ईदा खान को छोड़ने के लिए बाइक से गनीपुर आ रहे थे। तभी रामपुर रोड नहर के समीप ब्रेकर से गुजरते हुए रुखसाना पीछे से गिर गई जिससे उसके सिर पर चोटे आ गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया।
मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने रुखसाना को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने रुखसाना को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश