पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला की उपस्थिति में किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।

नवयुग समाचार

आज दिनांक 20.03.2024 को किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला की उपस्थिति में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों तथा कार्यक्रम में आयी सभी महिलाओं को धन्यवाद दिया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला जागरूकता को लेकर समाज में प्रचलित कुरीतियों तथा उनकी वजह से महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा, प्रताड़ना, शोषण तथा उत्पीड़न जैसे अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए नारी स्वावलंबन, सशक्तिकरण,नारी सम्मान और सुदृढ़ीकरण पर बल दिया गया।

इसके साथ ही महोदय ने किसी भी महिला के साथ होने वाले अपराध पर चुप रहकर प्रताड़ना सहने की बजाय उन्हे आवाज उठाने के प्रति जागरूक किया। किसी महिला या बच्ची के साथ छेड़खानी, पीछा करने, टिप्पणी करने, मोबाइल पर कॉल करके या सोशल मीडिया पर परेशान करने तथा किसी के द्वारा ब्लैकमेल करने जैसे प्रकरणों को बिल्कुल भी न छिपाएं ऐसे में तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर संबंधित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा के अभियुक्त को जेल भिजवायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!