18 चोरी की बाइकें, तीन तमंचे और 6 कारतूस किये बरामद
एटा।कोतवाली नगर पुलिस तथा एण्टी व्हीकल थैफ्ट यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के चार शातिर सदस्य चोरी की 18 मोटरसाइकिल तथा तीन अवैध तंमचा व छह कारतूस सहित गिरफ्तार किये है।
थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा एण्टी व्हीकल थैफ्ट यूनिट द्वारा मुखबिर की सूचना पर जनपद पंचायत संस्थान के सामने शीतलपुर जंगल की घनी झाडियो से चार शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोर बबलू पुत्र बन्नी सिंह निवासी बिरजा नगला, थाना टप्पल, अलीगढ़, सन्दीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी परसौन हरचन्दपुर थाना बागवाला, सोफियान पुत्र सगीर अहमद निवासी मौहल्ला कटरा थाना कायमगंज थाना जिला फर्रुखाबाद और बबलू पुत्र राम प्रकाश निवासी मोहल्ला सैदपुर थाना कायमगंज फर्रुखाबाद को 18 चोरी की मोटरसाईकिलें तथा तीन अवैध तमंचें व छह कारतूस सहित गिरफ्तार किये है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक अरूण पवार, उपनिरीक्षक अश्वनी शर्मा, कांस्टेबल अंकुर मलिक, कांस्टेबल जयवीर सिंह और एंटी व्हीकल थैप्ट यूनिट सगीर खान, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल चरन सिंह, कांस्टेबल राजकुमार मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के बारे में दी जानकारी
एसएसपी एटा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है, जो वाहन चोरी, लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देते हैं। सभी अभियुक्तगण अपने शौक पूरे करने के लिये आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। अभियुक्तगण पुलिस की नजर से बचने के लिये एटा तथा आसपास के जनपदों से बाइक चोरी कर दूसरे जिलों व जगहों पर बेचते थे जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश