एस एसडी पब्लिक स्कूल अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर लखनऊ मैं आज छोटे-छोटे बच्चों ने अपने शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ-साथ आपस में होली खेली l आज वार्षिक परीक्षा का अंतिम दिन था l परीक्षा समाप्त होने के बाद बच्चों को सभी शिक्षकों ने टीका लगा करके शुभकामनाएं दी lसाथ ही होलिका दहन वह होली मिलन के बारे में विस्तार से बताया lप्रबंधक रामानंद सैनी ने सभी बच्चों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनसे स्वस्थ और मस्त रहने का आशीर्वाद दिया l इस अवसर पर नर्सरी से लेकर के कक्षा 8 तक के बच्चों ने जमकर होली खेली lअंत में प्रबंधक रामानंद सैनी, डायरेक्टर प्रशांत सैनी, प्रधानाचार्य शिवांगी मिश्रा,इंचार्ज मधु अवस्थी समेत सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा मिष्ठान वितरण करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया l