पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही एवं अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 24.03.2024 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत पेटरहा पुलिया के पास से 01 जरिकेन में 40 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब व 400 ग्राम यूरिया व नौसादर के मिश्रण के साथ अभियुक्त प्रमोद चौहान पुत्र इन्द्रासन निवासी वनराबाबा दा0 पेटरहा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि उ0नि0 अमरनाथ मिश्र मय हमराह का0 अभिषेक चौरसिया, का0 महेन्द्र सिंह देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि अड़गोड़वा पुलिया के पास से अभियुक्त प्रमोद चौहान उपरोक्त अपमिश्रित कच्ची शराब लेकर जा रहा है। विश्वास कर दबिश दी गयी तो अभियुक्त को अपमिश्रित शराब व यूरिया नौसादर के पाउडर के साथ रंगे हाथों पकडा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 152/24 धारा 60 Ex. Act व 272 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. प्रमोद चौहान पुत्र इन्द्रासन निवासी पेटरहा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ।
गिरफ्तारी टीमः-
1.प्र0नि0 ददन सिंह
2.उ0नि0 अमरनाथ मिश्र
3. का0 अभिषेक चौरसिया
4. का0 महेन्द्र सिंह