संतकबीरनगर । मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत प्राथमिक विद्यालय हावपुर भड़ारी, कंपोजिट विद्यालय बकहा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया । मतदान के दृष्टिगत बूथों पर की गई व्यवस्थाओं विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि का जायजा लिया गया तथा मतदान केंद्र पर सुरक्षा संबंधी आवश्यक सुधार हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष थाना बखिरा श्याम मोहन, सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।