अज्ञात कारणों के चलते एक मकान में लगी आग, घर गृहस्थी का सामान जलकर राख

संतकबीरनगर। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरघाट में दोपहर को एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
आग इतनी तेज थी कि मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था जिससे घर गृहस्थी का सामान का जलकर राख हो गया।
सोमवार को धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के पंचायत बरघाट के दुबौली गांव में अचानक एक गरीब परिवार के मकान में दोपहर में आग लग गई आग का मंजर देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया जब-तक कोई कुछ समझ पाता दो संगे भाईयों शिवनारायण निषाद एवं रामनारायण निषाद पुत्र मंहगू निषाद का घर आग के आक्रोष में धू धू कर जलने लगा लोगों ने बडे मशक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन जबतक की लोग आग पर काबू पाते की घर में रखे समान जल कर राख हो गया रामनारायण निषाद ने बताया कि पाई पाई जोड़कर जून में लड़की की शादी में देने के लिए सामान इकट्ठा किया था सब जल कर खाक हो गया अब कैसे होगी लडकी की शादी यही चिंता सताए जा रहा है।वही आग की सूचना ग्रामीणों द्वारा हल्का लेखपाल को दिया गया ग्रामीणों ने बताया हल्का लेखपाल फोन यह कह कर काट दिए की कल नौ बजे आएंगे जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *