कस्बे में बड़े वाहनों के प्रवेश व अतिक्रमण से लगता है जाम
अलीगंज। प्रशासन के कई प्रयासों के बावजूद भी अलीगंज कस्बे मे जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। कस्बे में बड़े वाहनों के प्रवेश व दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों को इस स्थिति से निजात दिलाने के लिए कस्बे में बड़े वाहनों का प्रतिबंधित होना अति आवश्यक है।
अलीगंज कस्बे के मातादीन चौराहे व अन्य जगहों पर जाम की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं लेती। कोई ऐसा दिन नहीं, जिस दिन यहां जाम से लोगों को दो-चार न होना पड़ता हो। इससे मुक्ति तभी संभव है, जब कस्बे के भीतर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगे और लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हमेशा के लिए हटाया जाए। क्योंकि अलीगंज प्रशासन द्वारा एक सप्ताह पूर्व कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कस्बे मे भ्रमण कर लोगों द्वारा दुकान के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया था लेकिन एक-दो दिन बीत जाने के बाद उन्होंने फिर से दुकान के आगे अतिक्रमण कर लिया। वही मातादीन चौराहे पर जाम की इतनी समस्या रहती है कि एम्बुलेंस, पीआरवी पुलिस गाड़ी तक का निकलना दूरभर हो जाता है। इतना ही नहीं छात्र-छात्राएं समय पर अपने स्कूल नहीं पहुंच पाते। लोगों ने बताया यह दृश्य एक दिन का नहीं,बल्कि रोज का है। इस मुसीबत को झेलते-झेलते आदत पड़ गई है। अब गर्मी का समय और आ गया है भीषण गर्मी में अगर जाम की समस्या रहेगी तो लोगों को और अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
उप जिलाधिकारी अलीगंज प्रतीक त्रिपाठी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण अभियान चलाया गया था जिस दौरान दुकानों के बाहर लगे अतिक्रमण को हटवाया गया। जिन लोगों ने अवैध तरीके से तख़्त डालकर अतिक्रमण कर रखा है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कस्बे में बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री लागू की गई है जिसमें दिन में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगा। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश