बहराइच।जिले के थाना दरगाह शरीफ के उप निरीक्षक/जांच अधिकारी चन्द्रशेखर प्रजापति द्वारा अपने पत्र दिनांक 30 दिसम्बर 2022 द्वारा अवगत कराया गया है कि शहज़ाद पुत्र हिदायत आयु लगभग 04 वर्ष, नि. गनेशपुर टेपरा दा. बंगला थाना रिसिया, जनपद बहराइच 03 नवम्बर 2022 को दरगाह शरीफ नौचंदी के दिन लगे भीड़ में टहलते हुए बच्चे को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उठा लिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना दरगाह शरीफ में मु.अ.सं. 360/22 धारेा 363, 364ए आई.पी.सी. अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है। अभियोग की जांच मेरे द्वारा की जा रही है।
उप निरीक्षक प्रजापति ने बच्चे की हुलिया का विवरण देते हुए बताया कि लम्बाई 02 फिट 03 इंच, रंग सांवला, चेहरा गोल, सर के बाल बड़े, घटना के दिन बालक काली जिन्स की पैन्ट व लाल टी शर्ट तथा पैर में जूता पहने हुए था। जांच अधिकारी ने बताया कि गुमशुदा बालक के सम्बन्ध में कोई जानकारी होने पर जांच अधिकारी के मो.न. 8840776670, थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ के मो.न. 9454402969 अथवा गुमशुदा बालक के पिता हिदायत के मो.न. 8787032057 पर सूचित किया जा सकता है।