संतकबीरनगर । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)” SVEEP (Systematic Voter’s Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड-घनधटा के जिन बूथों पर 40 से 50 प्रतिशत तक मतदान हुये थे उन बूथो के मतदाताओं को जागरुक किये जाने हेतु आगंनवाड़ी कार्यकात्रियों द्वारा विकास खण्ड- धनघटा के ग्राम पंचायत व्यारा बूथ कोदरी, गड़सर पार एवं ग्राम पंचायत उमली कला आदि ग्रामों में क्षेत्रीय लोक संगीत के माध्यम से मतदाता जागरुकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार किया गया तथा ग्रामीणों को मतदान दिवस दिनांक 25 मई, 2024 को उनके मत के प्रयोग करने हेतु जागरुक किया गया तथा लोकतंत्र में उनकी सहभागिता के महत्व के बारे बताया गया।