रांची, 10 अप्रैल 2024
उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी विजय शंकर नायक ने झारखंड की जनता से अपील करते हुए उक्त बातें कहीं । इन्होंने आगे कहा कि यह सुखद संयोग है की दोनों धर्मावलम्बियों भाइयों के पर्व एक साथ झारखंड में मनाया जाना है ।
दोनों समाज के लोग प्रेम और भाईचारगी के साथ इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं और सांप्रदायिक सद्भाव विरोधी ताकतों को जो अमन एवं समाज के दुश्मन है जो फिरकापरस्त ताकतें हैं उनको मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके ।
विजय शंकर नायक ने राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक से मांग किया कि वे दोनों पर्व को शांति और भाईचारगी के साथ मनाने के दिशा में विधि व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रखें ताकि समाज विरोधियों पर एवं अमन चैन बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके और दोनों महान पर्व झारखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके ।