नवयुग समाचार
बहराइच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा थाना नवाबगंज क्षेत्र में भ्रमण किया गया क्षेत्र के बाजरो में भी भ्रमण किया गया जहां ईद के दृष्टिगत अत्यधिक भीड़ थी क्षेत्र भ्रमण के उपरांत थाने जाकर वहां पर भ्रमण किया तो वहां पर परिसर में विभिन्न स्थानों पर (आरक्षी बैरकों) के पास अत्यधिक कूड़ा कचरा पाया गया जिसके निस्तारण एवं डस्टबिन व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया
तथा व्यवस्थित तरीके से थाना रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाना परिसर में समुचित सफाई न होने पर कड़ी आपत्ति जताई गई तथा जो वाहन माल मुकदमाती की के तौर पर है वे वाहन अस्त व्यस्त पड़े हुए पाए गए जिसपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़ी आपत्ति जताई गई और सभी माल मुकदमती को सुव्यवस्थित तरीके से लगाकर उसे पर केस की नंबरिंग करने के लिए निर्देशित किया गया तथा पुरुष बंदीगृह के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि हवालात के दरवाजे में जाली लगी हुई नहीं पाई गई जिसके सम्बंध में थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया
कि तत्काल उसमें बारीक जाली लगाई जाए जिससे दरवाजे से कोई भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास न कर सके साथ ही थाने में जो सीसीटीवी लगाए गए हैं वे सभी सही दिशा में लगे हुए नहीं पाए गए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि मुख्य प्रवेश और निकास द्वार की संपूर्ण कवरेज हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाए तथा जनसुनवाई स्थल तथा बंदीगृह पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करे तथा लंबित मुकदमों की पेंडेंसी को जल्द से जल्द निपटाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ।
थाना निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा समतलिया चौकी क्षेत्र में जाकर भ्रमण कर इंडो नेपाल सीमा तक पैदल गस्त किया गया तथा वहां पर उपस्थित SSB और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया की आगमी चुनाव के दृष्टिगत अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बने चेक पोस्ट पर 24 घंटे पुलिस और SSB की संयुक्त चेकिंग चलती रहे तथा सीसीटीवी कैमरा जो चेक पोस्ट पर लगाये गये है उन्हें सदैव क्रियाशील रखा जाए तथा संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की निरंतर चेकिंग कर उनका अंकन रजिस्टर में हो।