गेहूं के डंठल में लगी आग सूझबूझ व सक्रियता से भारी नुकसान से हुआ बचाव

संतकबीरनगर।धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बढ़या में गेहूं की डंठल में आग लगने से किसानों के हाथ पांव फूल गए।वृहस्पतिवार की दोपहर बढ़या व सोहसा गांव के सीवान में खेतों से फसल काटकर भूसे के लिए छोड़े गए डंठल में अज्ञात कारणों से आग लग गयी । देखते ही देखते आग बढ़या गांव के समीप पहुंच गयी।आग की तेज लपट और उठते धुएं को देख आस पास के ग्रामीण मौके की ओर भागे। आग बुझाने के लिए हर वह जतन किए गए जो संभव थे, पर आग इतना भीषण रूप से चुकी थी कि आसानी से काबू में नहीं आ रही थी। घंटों प्रयास के बाद आग तो बुझा ली गई लेकिन वे किसान बदहवास दिखे जिनके खेत में फसल तैयार थी और बस उसकी कटाई होने वाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *