संतकबीरनगर।धर्मसिंहवा एवं आसपास के क्षेत्रों में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। पर्व को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से ईदगाह में नमाज अदा की। साथ ही नमाज अदा कर खुदा से आपसी भाईचारे की सलामती एवं मुल्क में अमन-चैन की दुआएं मांगी। बौरब्यास, मेहदूपार, बरगदवा, सिकरी आदि जगहों पर स्थित ईदगाह एवं मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा की गई तथा एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक दी। बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।ईदगाह परिसर के बाहर मेला का नजारा दिख रहा था। जहां बच्चे आइसक्रीम, गुब्बारा आदि खरीदारी करने में मशगूल दिखे।इस अवसर पर हिदू समुदाय के लोग भी आपसी प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा निभाई तथा ईद की बधाई दी। शांति व्यवस्था के लिए धर्मसिंहवा थानाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह व बौरब्यास चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ जगह-जगह भ्रमण कर रहे थे।