अलीगंज। अलीगंज के थाना क्षेत्र के थाना जैथरा के ग्राम सावंत में गुरुबार को गेहूं के खेत में अचानक आग लग गयी आग लगने से रमेश पुत्र मुंशीलाल का 2 वीघा व महावीर पुत्र करन सिंह का ढाई वीघा खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी
अचानक आग लग गयी आग लगने से खेत पर काम कर रहे लोगों ने आग को बुझाने में काफी प्रयास किया जब तक फायर विग्रेड की गाड़ी पहुँची तब तक गेहूं जल गया था। फायर विग्रेड अलीगंज सुखराम सिंह व उनके सहयोगियों ने आग पर काबू पाया।वही दोनों किसान काफी परेशान है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश